Case filed against Sandeep Singh in illigal arm licence case in Vibhutikhand Lucknow.

माफिया मुख्तार अंसारी।
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के खिलाफ विभूति खंड पुलिस ने अवैध शस्त्र प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की विवेचना में साबित हुआ कि आरोपी ने अवैध शस्त्र लाइसेंस नगालैंड से बनवाया। जिसको फर्जी तरीके से माफिया मुख्तार अंसारी के लखनऊ के पते पर ट्रांसफर करवाया। वहीं, लाइसेंस की पत्रावली गायब होने के संबंध में पुलिस ने डीएम को पत्र लिखकर असलहा विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि एसटीएफ ने 27 मई को संदीप सिंह को सरोजनी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। संदीप के पास से एक विदेशी राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई थी। मामले में एसटीएफ और पुलिस ने असलहा विभाग से संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस की पत्रावली मांगी थी, पर उपलब्ध नहीं कराई गई। पहले वहां के अधिकारी व कर्मचारी वक्त मांगते रहे लेकिन दस्तावेज नहीं दिए। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने साजिश के तहत पत्रावली गायब करवा दी। एक तरह से उसने सुबूत नष्ट कर दिए।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ समारोह

ये भी पढ़ें – सपा नेता व पूर्व विधायक उमेश पांडेय भाजपा में हुए शामिल, मधुबन नगर पालिका अध्यक्ष भी हुए भाजपाई

कार्रवाई की जद में असलहा विभाग के अफसर प्रकरण में असलहा विभाग के तत्कालीन अफसर कार्रवाई की जद में आ गए हैं। पुलिस की तरफ से भेजे गए पत्र में विभागीय जांच कराने और साक्ष्य मिलने पर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *