हुसैनगंज में शनिवार रात युवक ने नशे में कार दौड़ा दी। कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले हीवेट रोड निवासी मनीष कुमार (39) की मौत हो गई। बाइक सवार उनके भाई दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मनीष के भाई हुसैनगंज के हीवेट रोड निवासी नितिन ने बताया कि भाई कूरियर डिलीवरी की कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार रात छोटे भाई दीपक के साले की शादी थी। मनीष और दीपक दोनों शादी से बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक मनीष चला रहे थे। दोनों भाई केकेसी कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार उनकी बाइक से टकरा गई।
ये भी पढ़ें – चकबंदी के लिए नए सिरे से तैयार होंगे जमीनों के नक्शे, इंच-इंच भूमि का रहेगा सटीक आंकड़ा
ये भी पढ़ें – ‘घुसपैठियों और फर्जी वोटरों को बचाना चाहते हैं अखिलेश…’ यूपी के जलशक्ति मंत्री का पलटवार
टक्कर इतनी भीषण की सिर से छिटक कर दूर गिरा हेलमेट
नितिन ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनीष के सिर से हेलमेट छिटक कर दूर जा गिरा। वह और दीपक बाइक सहित 50 मीटर तक घिसटते चले गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच आरोपी कार चालक भाग निकला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दीपक की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। नितिन ने बताया कि भाई के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने घरवालों को घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह के मुताबिक आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश की जा रही है।
