A man brutally murdered in Nigoha in Lucknow.

मृतक सुंदर व मामले की जांच करती पुलिस व फोरेंसिक टीमें।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरहिया गांव में एक अधेड़ की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर निगोहां पुलिस के साथ ही डीसीपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

इस हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है साथ ही घटनास्थल पर डाग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट दस्ते को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – शिवपाल को योगी की सलाह, अभी समय है,अपना रास्ता चुन लें, 2024 में SP का खाता भी नहीं खुलेगा

ये भी पढ़ें – अखिलेश VS योगी: वार- यूपी में सांड सफारी बनवा दीजिए, पलटवार- सपा राज में बूचड़खाने में होते थे सांड

रायबरेली बछरांवा के कलुईखेड़ा निवासी सुंदर उर्फ मामा (45) अपने बहनोई राजाराम के यहां बीते 20 वर्षों से रह रहा था। मृतक का विवाह नहीं हुआ था। शुक्रवार रात सुंदर खाना खाकर सोया हुआ था। रात में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर बरामदे में सो रहे अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और हत्यारों ने शव को घर से करीब 100 मीटर दूर एक बाग में फेंक दिया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना निगोहां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी विनीत जायसवाल एसीपी नितिन सिंह भी पहुंचे। मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट दस्ते को बुलाया गया। डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है।

मृतक जहां बाहर बरामदे में सोया हुआ था और घर की छत सहित कई जगहों पर खून के छीटें पड़े थे और शव घर के बगल में एक बाग में मिला। पुलिस के मुताबिक घर में कई लोग थे लेकिन इतनी बड़ी वारदात हो गई और घरवालों को भनक तक नही लगी। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *