मुंबई के नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव परिणाम कहीं सपा के लिए खतरे की घंटी तो नहीं है। यहां पहली बार बीजेपी ने शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे को 30 साल बाद शिकस्त दी। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सपा से आगे निकल गई है। एआईएमआईएम ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के गढ़ मानखुर्द में जीत हासिल की है। यह महाराष्ट्र में सपा के लिए झटका माना जा रहा है।
महाराष्ट्र के 29 में से 13 नगर निगम चुनावों में एआईएमआईएम के 95 उम्मीदवार जीते हैं। खास बात यह है कि एआईएमआईएम ने मुंबई में भी जोरदार सेंध लगाई है। छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनावों में एआईएमएम दूसरे स्थान पर है।
इसी तरह से बीएमसी में जहां एआईएमआईएम को 4 सीटें मिली हैं, वहीं सपा को 1 सीट मिली है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम सपा से ज्यादा एआईएमआईएम को पसंद कर रहे हैं। आने वाले समय में यूपी में भी मुस्लिमों के बीच एआईएमआईएम का दखल बढ़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
