इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले भारत- साउथ अफ्रीका के क्रिकेट मैच को लेकर यातायात में फेरबदल किया गया है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी है।

– कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुलतानपुर रोड,रायबरेली रोड,कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। वाहन कमता तिराहा,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा,समतामूलक चौराहा,लालबत्ती चौराहा,करियप्पा चौराहा,तेलीबाग चौराहा,बाराबिरवा चौराहा व इंदिरा नहर चौराहा से किसान पथ होकर जा सकेगें।

– शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से यातायात शहीद पथ होकर सुलतानपुर रोड,रायबरेली रोड,अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। वाहन बाराबिरवा चौराहा,बंगलाबाजार चौराहा,तेलीबाग चौराहा,करियप्पा चौराहा,लालबत्ती चौराहा,1090 चौराहा, दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर अपने जा सकेगें।

– सुलतानपुर मार्ग से आने वाली व जाने वाली बड़े वाहन सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ और अहिमामऊ से सुलतानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कबीरपुर तिराहे से किसान पथ होते आ-जा सकेंगा।

– सुलतानपुर रोड की तरफ से आने वाले यातायात अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। वाहन अमूल तिराहे से ही डायवर्ट कर लुलु मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर जा सकेंगे।

– उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड,कैंट रोड से बड़े वाहन बस,कामर्शियल वाहन उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़ कर अहिमामऊ चौराहा,कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग चौराहा,बाराबिरवा चौराहा,करियप्पा चौराहा व हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए जा सकेंगे।

– हुसड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से यातायात अहिमामऊ चौराहा,शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

– लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन बस, कामर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा,सुलतानपुर रोड,रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

– सीएमएस मोड़ सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ अंडरपास चौराहा की तरफ यातायात नहीं जा सकेंगा। यह वाहन सीएमएस मोड़ सुलतानपुर रोड से बांए अंसल होते हुए जा सकेंगे।

– कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट,पुलिस मुख्यालय,गोमतीनगर जाने वाले यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदांता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जायेगा। (यह वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर समय 14.00 बजे से रात्रि में मैच खत्म होने तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा एवं अहिमामऊ रैंप से उतरकर मात्र बांयी ओर जाने की अनुमति होगी।)

– अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। यह वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए जा सकेंगे।


दोपहर दो बजे से रात नौ बजे के मध्य वाहनों का दबाव रहने की सम्भावना


1. मैच के कारण शहीद पथ पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे के मध्य वाहनों का दबाव रहने की सम्भावना है। दर्शकों के अतिरिक्त कानपुर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए शहीद पथ का प्रयोग करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

2. इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जानें वाले बड़े वाहन बस,कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा और इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिए यातायात दवाब से बचनें के लिये शहीद पथ के स्थान पर अर्जुनगंज,कैंट मार्ग का भी प्रयोग कर सकते है।

3. 17 दिसंबर को रात में भारी,बड़े वाहनों का डायवर्जन, नो-इंट्री का समय रात्रि 11.00 बजे से न होकर उक्त क्रिकेट मैच के खत्म होने के बाद सामान्य होने तक रहेगा । इसके लिए ट्रैफिक कं नंम्बर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। यातायात पुलिस लखनऊ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें