अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Thu, 20 Nov 2025 12:06 PM IST

मंडलायुक्त ने जैसे ही पैर से हल्की सी ठोकर मारी तो सड़क उखड़ गई। पैर और रगड़ा तो पूरी बजरी निकलकर बाहर आ गई। मामले में मंडलायुक्त ने चेतावनी दी है।


Lucknow: Divisional Commissioner's blow uprooted road worth Rs 30 lakh, contractor blacklisted, case filed

मंडलायुक्त के ठोकर मारते ही उखड़ गई सड़क।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के विकल्प खंड में घटिया सड़क बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने जैसे ही पैर से हल्की सी ठोकर मारी तो सड़क उखड़ गई। पैर और रगड़ा तो पूरी बजरी निकलकर बाहर आ गई।

Trending Videos

अब ठेकेदार को एक साल के लिए काली सूची में डाला गया है। नगर निगम की ओर से ठेकेदार पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। इसी मामले में 50 हजार रुपये का जुर्माना पहले ही लगाया जा चुका है। 16 नवंबर को अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित की किया था। जिसके बाद शासन स्तर तक हलचल हुई। अब घटिया निर्माण पर सख्त कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें – विकसित की भांग की नई प्रजाति… चिकित्सा क्षेत्र के लिए बनेगी गेमचेंजर, किसानों को भी तीन से पांच गुना होगा फायदा



ये भी पढ़ें – सात दिवसीय जंबूरी से बाजारों पर बरसेगी करीब 100 करोड़ की समृद्धि, शहर में आ रहे 40 हजार से ज्यादा मेहमान

चिनहट द्वितीय वार्ड के विकल्प खंड-3 में करीब 30 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क में घटिया निर्माण का मामला सामने आने के बाद शासन ने भी जांच के निर्देश दिए। इस पर मंडलायुक्त ने बुधवार को मौके पर पहुंच जांच की। नगर आयुक्त गौरव कुमार भी उनके साथ रहे। दोपहर करीब पौने दो बजे मंडलायुक्त मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा सड़क निर्माण में तारकोल ही नहीं है। यहां बहुत ही घटिया काम किया गया है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम के इंजीनियरों ने बताया कि सड़क का निर्माण ठेकेदार फर्म धामी कंस्ट्रक्शन कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें