विस्तार
भारतीय किसान यूनियन विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 18 सितंबर को लखनऊ में बड़ी पंचायत की जाएगी।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा अब किसान अपनी लड़ाई तेज करेंगे। 11 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसमें हर जिला मुख्यालय पर स्थानीय मुद्दों को लेकर किसान डीएम को ज्ञापन देंगे।
ये भी पढ़ें – यूपी में बदले तेवर और नई रणनीति के साथ तैयार हो रही कांग्रेस, 27 लोकसभा सीटों पर खास फोकस
ये भी पढ़ें – लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग: 446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा हाईवे, रास्ते में दिखेंगे राममंदिर से जुड़े प्रतीक
जल्द ही मांगों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा। किसान नेता ने कहा कि लखनऊ में इको गार्डन में महापंचायत होगी।