
राजा भैया
– फोटो : SELF
विस्तार
कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की कैंट इलाका स्थित कोठी का बिजली का बिल गलत रीडिंग के आधार पर दो लाख रुपये बना दिया गया। इसकी वसूली के लिए पैरोकार को फोन किया गया तो उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद बिल संशोधित किया गया। उधर, नए मीटर की स्पीड जांचने के लिए चेक मीटर की फीस भी जमा करा दी गई है।
उपखंड अधिकारी सौरभ चौधरी ने बताया कि नए मीटर को सिस्टम पर फीड करने के दौरान पुराने की रीडिंग फीड करने में चूक से कोठी का लगभग दो लाख रुपये का बिजली बिल बन गया। इसकी जानकारी पर लगभग 34 हजार का संशोधित बिल बनाया गया।
हालांकि, इतने बिल से भी उपभोक्ता सहमत नहीं हैं। उनका कहना कि मीटर तेज चल रहा है। 10 किलोवाट के कनेक्शन पर लगे नए मीटर के तेज चलने की शिकायत पर सोमवार को चेक मीटर लगा दिया जाएगा।