
लामार्ट कॉलेज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लामार्ट कॉलेज का एक 13 वर्षीय छात्र बुधवार सुबह स्कूल जाने के बाद लापता हो गया। छात्र की मां ने अपने पति और अज्ञात पर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है। उसकी आखिरी लोकेशन कोलकाता मिली है। पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई है।
माल एवेन्यु निवासी एनआरआई सिमि अहमद अपने बेटे साद अशरफउद्दीन अहमद के साथ रहती हैं। सिमि के मुताबिक बुधवार सुबह सात बजे साद लामार्ट कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन, वह स्कूल नहीं पहुंचा। उनके मोबाइल नंबर पर दोपहर तीन बजे बेटे के नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि…उसे स्कूल से आने में देर हो जाएगी। शाम छह बजे एक और मैसेज आया…जिसमें लिखा था…सिमि आईएम लीविंग टू द यूएसए विद अब्बा, आई डू नॉट वांट टू स्टे विद यू। प्लीज लीव मी अलोन…। मैसेज पढ़ने के बाद सिमि ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। उनका आरोप है कि उनके पति शाद अहमद उसको ले गए हैं या फिर किसी अन्य की साजिश है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द छात्र मिल जाए। सुराग मिला है।
पासपोर्ट की वैधता खत्म है…इसलिए साजिश की आशंका
तहरीर में सिमि ने लिखा है कि उनके बेटे साद के पासपोर्ट की वैधता खत्म है। ऐसे में उसको यूएसए नहीं ले जाया जा सकता। ये बात उनके पति को भी पता है। यही वजह है कि साजिश की आशंका है। ऐसा तो नहीं कि किसी अन्य ने ऐसा किया हो। जिसने साजिश के तहत बेटे के मोबाइल से उनको मैसेज करवाए। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।
कॉल रिसीव न होने से शक गहराया
पुलिस के मुताबिक, वर्तमान में दंपती साथ में नहीं रहते हैं। चूंकि जब मैसेज आए तो सिमि ने बेटे और पति के नंबर पर कॉल की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। अब मोबाइल बंद हैं। इसलिए पति पर शक है। बेटे के पास एक मोबाइल था। जो बंद है। उसकी आखिरी लोकेशन कोलकाता ट्रेस की गई है। जानकारी के मुताबिक सिमि के पति मूलरूप से कोलकाता के रहने वाले हैं।