Boiling oil thrown on a caterer in Gudamba Thana Kshetra in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र में शनिवार को एक शादी समारोह में मजदूरी को लेकर कहासुनी के बाद आयोजकों ने कैटरर गया प्रसाद की पहले पिटाई की। फिर उस पर खौलता तेल फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे गया प्रसाद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित छह पर केस दर्ज कर लिया है।

इटौंजा के शुवंशीपुर निवासी चंदर के मुताबिक, गुडंबा के अतरौली गांव के किशोरी की बेटी की शादी शनिवार को थी। किशोरी ने उसके छोटा भाई गया प्रसाद को खाना बनाने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम खुले मैदान में आयोजित था।

ये भी पढ़ें – भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर के निर्माण का वीडियो जारी, वीडियो में देखें कैसा दिख रहा है गर्भगृह

ये भी पढ़ें – यूपी के मंत्री संजय निषाद बोले, भाजपा से 27 लोकसभा सीटों पर टिकट मांगेगी निषाद पार्टी

देर रात तक काम के बाद मजदूरी को लेकर गया प्रसाद की किशोरी ने कहासुनी हो गई। विरोध पर किशोरी व उसके बेटे उमेश के साथ कई परिचित वहां पहुंचे और खाना बनाने वालों पर हमला बोल दिया। विरोध पर किशोरी, उसके बेटे व अन्य लोगों ने पास में कढ़ाई में रखा खौलता तेल उसके ऊपर फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परीक्षण में पता चला कि गया प्रसाद 70 प्रतिशत जल गया है।

उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर नितेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़ित के भाई की तहरीर पर किशोरी, उमेश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *