Sagar Sharma's mother talked to media about her son.

सागर शर्मा की मां रानी।
– फोटो : ani

विस्तार


लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से लोकसभा में घुसने वाला सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग के रामनगर इलाके का रहने वाला है। वह ई-रिक्शा चालक है। वह तीन दिन पहले दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था।

युवक की मां ने बताया कि उसने कभी भी कोई गलत बात नहीं किया। वो दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। कह रहा था कि दोस्तों से मिलने जा रहा है और वापस आकर अपना काम करेगा।

ये भी पढ़ें – Parliament Security Breach: लखनऊ का निकला संसद में घुसकर धुंआ फैलाने वाला युवक, ई-रिक्शा चलाने का करता है काम

 

ये भी पढ़ें – नमो एप के जरिये कार्यकर्ता तैयार करेगी भाजपा, प्रत्येक लाभार्थी को विकसित भारत एंबेसडर बनाने की है तैयारी

 

वारदात के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर लखनऊ पुलिस ने उसके घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ शुरू की। सागर दो साल तक बंगलूरू में भी रहा। आशंका है कि उसी दौरान वह साजिश में शामिल हुआ। सागर मूलरूप से उन्नाव के सोहरामऊ का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने सागर के पास से आलमबाग रामनगर पते का आधार कार्ड बरामद किया और लखनऊ पुलिस को सूचना दी। कमिश्नरेट पुलिस ने सागर के पिता रोशन लाल को थाने ले जाकर पूछताछ की। उसकी मां रानी और 10वीं में पढ़ने वाली बहन माही से भी पूछताछ हुई। मकान में दूसरे कमरे में रहने वाले उसके नाना जगदीश, नानी उमा व मामा प्रदीप से भी देर रात तक पूछताछ की गई। मां रानी ने पुलिस को बताया कि रविवार को सागर घर से गया था। कौन सा प्रदर्शन है? किस लिए है? और किसने एलान किया है? इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया था। जांच एजेंसियां सागर की कुंडली खंगाल रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *