
आरोपी फहद याजदानी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलाया अपार्टमेंट ढहने से तीन लोगों की मौत के मामले में आरोपी बिल्डर फहद याजदानी को हजरतगंज पुलिस ने नैनीताल के भुवाली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सात महीने से फरार था और कमिश्नरेट पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बिल्डर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविकांत शुक्ल से 71 लाख ठगने का भी केस दर्ज है। फहद के खिलाफ महानगर, हजरतगंज, आलमबाग व वजीरगंज थाने में मुकदमें दर्ज हैं।
मालूम हो कि प्राग नारायण रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी की शाम सात बजे अचानक भरभराकर ढह गया था। मलबे में दबकर सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास की पत्नी उजमा, मां बेगम हैदर और एक शिक्षिका शबाना खातून की मौत हो गई थी। एसएसआई की तहरीर पर बिल्डर फहद याजदानी व पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, उसके बेटे व भतीजे नवाजिश व तारिक पर केस दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: लोकसभा चुनाव से पहले जीत से इंडिया को ताकत, सहयोगी दलों को मिलेगी ऊर्जा; एनडीए के लिए बड़ा झटका
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: बिरादरी के वोट भी नहीं सहेज पाए दारा सिंह, गठबंधन के बाद पहली परीक्षा में फेल हो गए राजभर
तारिक व नवाजिश को पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फहद याजदानी कोर्ट से अरेस्ट स्टे लेकर फरार हो गया था। हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविकांत शुक्ल ने एक फरवरी को हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें फहद के साथ सात लोगों को आरोपी बनाया था।
फहद याजदानी ने प्राग नारायण रोड पर अलाया हेरिटेज के नाम से अपार्टमेंट बनाने की स्कीम निकाली थी, जिसमें रविकांत शुक्ल ने करीब 71 लाख का निवेश किया। इसके बाद भी फ्लैट नहीं दिया गया। इसी तरह चार अप्रैल को राजेश सिंह ने भी फहद के खिलाफ 68 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया था। दोनों ही मुकदमों में बिल्डर फरार था।
इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के मुताबिक, फहद ने महानगर पेपरमिल कॉलोनी में अलाया नाम से ही एक और अपार्टमेंट का निर्माण किया है, जिसकी लिफ्ट गिरने से प्रतियोगी छात्रा परवीन घायल हुई थी। धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देकर फहद याजदानी लखनऊ से भाग गया और कई नोटिस के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। एनबीडब्ल्यू मिलने पर फहद को नैनीताल के भुवाली से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में मध्य जोन की सर्विलांस टीम शामिल रही। जानकारी के मुताबिक, फहद भुवाली में रो-हाउस का निर्माण भी करा रहा है।
