सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव भागीरथी एनक्लेव की बाउंड्री के पास लाकर फेंक दिया गया। पहचान न हो सके, इसके लिए शव जलाने की भी कोशिश की गई। शुक्रवार सुबह युवक का 50 प्रतिशत जला शव झाड़ियों में मिला। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक महिला ने झाड़ियों में युवक का अधजला शव पड़ा देखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को छानबीन में युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले। शव प्लास्टिक की पन्नी व चादर से लपेटा गया था। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ नमूने लिए हैं। इसके बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
ये भी पढ़ें – यूपी में बुलडोजर वेलकम: हाईवे पर अभय सिंह ने पंकज चौधरी पर की फूलों की बारिश, मायने तलाश रहे सियासी पंडित
ये भी पढ़ें – फ्लैट में लगी आग: ‘अब भी सुनाई दे रही अम्मी की चीख…’ मां की लाश देख चीत्कार उठी बेटी; यूएस जाने से पहले मौत
इंस्पेक्टर का कहना है कि पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस पर रखा जाएगा। इसके बाद भी शिनाख्त नहीं होती है तो पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
कहीं और हत्या कर शव लाकर फेंका गया
पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। छानबीन में पता चला है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव भागीरथी एनक्लेव अपार्टमेंट के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया पर वह पूरी तरह जल नहीं सका। युवक का चेहरा झुलसने से बच गया है। पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कराई है। शहर के सभी थानों व आसपास के जनपदों की पुलिस को भी फोटो भेजी गई है।
