
डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते अपना दल एस के आशीष पटेल।
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
चुनावी वर्ष में अपना दल (सोनेलाल) की ओर से पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर राजधानी में 2 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें खास बात यह होगी कि केन्द्रीय मंत्री और पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इस बार कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए खुद की पार्टी के अलावा भाजपा समेत एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं का आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि अपना दल इस कार्यक्रम के जरिए एनडीए की मजबूत एकता का संदेश भी देना चाहती हैं।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बड़े नेताओं को जमावड़ा की संभावना को देखते हुए अपना दल के पदाधिकारियों द्वारा जयंती कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल खुद तैयारियों की कमान संभाल रखे हैं। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।