A head constable arrested for eve teasing a girl in Lucknow.

सआदत अली।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र में बुधवार को सरेराह बिना नंबर वाले स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल ने स्कूल जा रही हाईस्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ की। अश्लील टिप्पणियां करते हुए पीछा करता रहा। इसी दौरान पीछे चल रही छात्रा की मां ने इस शर्मनाक करतूत का वीडियो बना लिया। फिर सिपाही का विरोध किया तो वह खुद को छात्रा की सहेली का पिता बताने लगा।

खुद को फंसता देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो मां ने राहगीरों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – महिला पहलवान मुझसे लिपटी थी, मैं नहीं; बृजभूषण बोले- मेडल पाने का मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ नहीं बोल सकता

ये भी पढ़ें – मेनका ने कहा- मोहम्मद साहब भी थे शाकाहारी, स्कूलों में गीता के साथ बाइबिल व कुरान भी पढ़ाई जाए

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक, कैंट के नीलमथा इलाके में किशोरी बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी। कैंट स्थित 56 चौक के पास बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी सवार वर्दी पहने हेड कांस्टेबल सआदल अली ने छात्रा का पीछा करना शुरू किया। वह छात्रा से अश्लील बातें करता रहा।

छात्रा ने इसे नजरअंदाज किया और आगे बढ़ती गई। इस पर सआदत छात्रा से मोबाइल नंबर मांगने लगा। पीछे चल रही मां ने घटना का वीडियो बनाने के बाद आरोपी को पकड़ लिया। घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इसके बाद कैंट थाने में पॉक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में केस भी दर्ज कराया। दोपहर बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी सआदत ऐसे कार्यों में लिप्त रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *