After the death of a woman in Amethi, there is a ban on recruitment of new patients in the hospital

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में महिला मरीज की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अस्पताल के खिलाफ मुकदमा की दर्ज कर लिया गया है।

मुसाफिरखाना निवासी दिव्या को पथरी की समस्या थी। पति अनुज के मुताबिक पत्नी को संजय गांधी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने मरीज को भर्ती किया। उनके इलाज में लापरवाही की गई और महिला की मृत्यु हो गई। नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की। ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया और सीएमओ को जांच के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि सीएमओ अमेठी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में पाई गई कमियों के आधार पर चिकित्सालय प्रशासन को क्लीनिकल एक्ट के अंतर्गत स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर सील किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *