
आवास विकास परिषद।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आवास विकास परिषद की लखनऊ में वृंदावन योजना के सेक्टर-13 में दुर्बल व अल्प आयवर्ग परिवारों के लिए 1056 घर खरीदने का सुनहरा मौका है। इन फ्लैटों को एकमुश्त कीमत चुकाकर या 180 मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। शुक्रवार से इनका पंजीकरण शुरू होगा, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। इसके लिए 1180 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क (जीएसटी सहित) देना होगा।
अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि दुर्बल आयवर्ग के लिए यहां 480 फ्लैट हैं। 39.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया वाले एक फ्लैट की कीमत 18.96 रुपये है। अल्प आयवर्ग के लिए 576 फ्लैट हैं। 59.40 वर्गमीटर के सुपर एरिया के एक फ्लैट की कीमत 29.87 लाख रुपये है। सभी फ्लैट चार तल के होंगे।
अपर आवास आयुक्त ने बताया कि आवेदक किस्त में भी फ्लैट खरीद सकते हैं। दुर्बल आयवर्ग के खरीदार को 18,862 और अल्प आयवर्ग के खरीदार को 29,691 रुपये की किस्त हर महीने चुकानी पड़ेगी। किस्त 180 महीने अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक में होगा पंजीकरण
दुर्बल आयवर्ग के आवेदक तेलीबाग, रायबरेली रोड पर एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। अल्प आयवर्ग के आवेदक गोमतीनगर के विभूतिखंड होटल हयात के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
इन मोबाइल नंबर पर लें जानकारी
हिमांशु कुमार गुप्ता (उप आवास आयुक्त) 8189081005
केपी त्रिपाठी (अधीक्षण अभियंता) 8795810112
अभिषेक तिवारी (अधिशासी अभियंता) 8795811677
फ्लैट के तल के हिसाब से कीमत रुपये लाख में
वर्ग भूतल प्रथम तल द्वितीय तल तृतीय तल
दुर्बल आय 20.75 19.28 19.12 18.96
अल्प आय 33.27 30.49 30.18 29.87