लखनऊ में एलडीए शारदा नगर विस्तार योजना में गरीबों के लिए 1100 ईडब्ल्यूएस आवास बनाएगा। यह प्रस्ताव शुक्रवार को एलडीए बोर्ड की बैठक में पास किया गया। चार नई आवासीय योजनाओं का डीपीआर भी बोर्ड ने पास कर दिया। अब रेरा पंजीकरण के बाद एलडीए आने वाले तीन से चार महीनों में योजनाओं को लांच करेगा।
बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि डालीबाग की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के आवंटन पत्र वितरण के मौके पर पांच नवंबर को मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए और सस्ते आवास बनाने के निर्देश दिए थे।
जिस पर अमल करते हुए एलडीए शारदा नगर विस्तार में 1100 ईडब्ल्यूएस आवास ( जी प्लस थ्री श्रेणी के फ्लैट ) बनाएगा। उसके लिए दो हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है। निर्माण को लेकर दो से तीन महीने में आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।
बोर्ड ने सुल्तानपुर रोड की आई सिटी व वेलनेस सिटी, आगरा एक्सप्रेस-वे की वरुण विहार और सीतापुर रोड की नैमिष नगर योजना के डीपीआर को भी पास कर दिया है। इन चारों योजनाओं में करीब छह लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगा। अब योजनाओं का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा उसके बाद उनको लांच किया जाएगा।
ग्रीन कॉरिडोर विस्तार को मंजूरी
बोर्ड ने बसंतकुंज योजना से आईआईएम चौराहा ग्रीन कॉरिडोर विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके लिए आवश्यक 24.02 हेक्टेयर भूमि को आपसी सहमति से जुटाई जाएगी। ग्रीन कॉरिडोर का करीब 2.50 किमी विस्तार होने से एलडीए की आने वाली नई आवासीय योजना नैमिष नगर सीधे जुड़ जाएगी। इससे दो लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।
ग्रीन कॉरिडोर अभी बसंतकुंज योजना से किसान पथ तक करीब 28 किमी के दायरे में बनाया जा रहा है। विस्तार के बाद नैमिष नगर योजना भी इससे जुड़ जाएगी। जिससे लोगों का बसंतकुंज, दुबग्गा, पक्कापुल, डालीगंज, मेडिकल कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु, कैसरबाग, हजरतगंज, निशातगंज, अशोक मार्ग, समतामूलक चौक गोमती नगर, 1090 चौराहा गोमती नगर, शहीद पथ इकाना स्टेडियम होते हुए किसान पथ तक आनाजाना आसान हो जाएगा।
आवागमन को और आसान बनाने और प्रमुख इलाकों को जोड़ने के लिए योजना से आईआईएम चौराहा तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा योजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी 5.39 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करने का प्रस्ताव पास किया गया।
