
फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
{“_id”:”692a7a093de4da5c31086ac7″,”slug”:”lucknow-more-than-70-new-parking-lots-will-open-accommodating-10-000-vehicles-learn-about-the-new-system-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow : खुलेंगी 70 से ज्यादा नई पार्किंग, 10 हजार वाहनों को मिलेगी जगह; जानें क्या है नई व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
लखनऊ में 70 से ज्यादा नई पार्किंग शुरू होने वाली है। जहां 10 हजार से अधिक दो पहिया वाहनों के लिए जगह होगी। इससे सड़कों पर बेतरतीब खड़े होने वाली वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या कम होगी। इनमें एक भूमिगत पार्किंग भी शामिल है।
अमीनाबाद की तीन नई पार्किंग और कैसरबाग में चकबस्त कोठी की जमीन पर बनी भूमिगत पार्किंग दिसंबर में शुरू हो जाएंगी। बाकी भी दो महीने के अंदर शुरू की जाएंगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि शहर में नई पार्किंग शुरू होने से शहरवासियों को काफी राहत होगी।