लखनऊ में आशियाना पुलिस ने बुधवार को चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरी की बाइक और स्कूटी का इस्तेमाल कर खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते थे। हाल ही में आशियाना में एक ही दिन हुई बाइक चोरी और महिला से मंगलसूत्र लूट में भी यही दोनों आरोपी शामिल पाए गए।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के अनुसार, 28 अक्तूबर की रात विशाल मेगा मार्ट से खरीदारी कर घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे। जांच के दौरान मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक देवीखेड़ा स्थित गन्ना अनुसंधान केंद्र के पास घूम रहे हैं।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में मंगलसूत्र की सोने की चेन का एक हिस्सा बरामद हुआ, जबकि उनके पास मिली बाइक चोरी की निकली। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने मंगलसूत्र लूट और उसी दिन बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
पहले बाइक चुराई, फिर उसी से लूट की वारदात
जांच में पता चला कि जिस बाइक से नेहा मिश्रा के साथ लूट की गई, वह कृष्णानगर निवासी मंजू देवी के बेटे की थी, जिसे बदमाशों ने मॉल के बाहर से उसी दिन चोरी किया था। इसके तुरंत बाद दोनों उसी बाइक से लूटपाट के लिए निकल पड़े और वारदात को अंजाम दिया।
दिन में लगाते ठेला, शाम को करते लूट
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बाराबंकी की शुक्ला कॉलोनी निवासी विशाल खत्री और उन्नाव के रंजीतखेड़ा निवासी विपिन उर्फ राहुल यादव के रूप में हुई है। दोनों दिन में फास्ट फूड का ठेला लगाते थे और शाम होते ही लूट की फिराक में सड़कों पर निकल पड़ते थे। पुलिस के मुताबिक, बदमाश पहले भी पारा और विकास नगर क्षेत्रों में लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।
