लखनऊ में गोमती नगर विस्तार में पुलिस मुख्यालय के पास अवैध कब्जे से खाली कराई गई 43 एकड़ जमीन पर एलडीए आवासीय अपार्टमेंट बनाएगा। इसका प्रस्ताव बोर्ड ने पास किया है। बोर्ड ने छह निजी बिल्डरों की सात टाउनशिप के डीपीआर को भी पास किया।
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में पुलिस मुख्यालय के पास खाली कराई गई जमीन पर 11 ग्रुप हाउसिंग के भूखंड बनाए गए हैं जिन पर फ्लैट बनाए जाएंगे। यूपी टाउनशिप नीति 2023 के तहत सात निजी बिल्डरों की टाउनशिप डीपीआर भी पास हो गई है।
नीति के तहत इनके पास कुल योजना की 60 प्रतिशत जमीन है। जिन निजी बिल्डरों की डीपीआर पास की गई है उनमें दुर्गा ग्रींस इंफ्राटेक, बाबा इंफ्रा डेवलपर्स, अविचल इंफ्रा बिल्ड, एसमैप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स (दो डीपीआर), ओमेक्स लिमिटेड व नीलेंद्राज कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। इनमें ज्यादातर टाउनशिप मोहनलालगंज इलाके में विकसित की जाएंगी।
