Lucknow News: More than 400 people have registered for Bhandara on Bada Mangal, rules apply for the first time

हनुमान सेतु
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बड़े मंगल पर भंडारा कराने के लिए रविवार तक 400 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। जो लोग भंडारा कराएंगे, वे इसके लिए पंजीकरण भी कराएं। इसे लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से रविवार को फिर अपील जारी की गई है ताकि नगर निगम प्रशासन भंडारों के आयोजन को जीरो वेस्ट बना सके। बड़े मंगल पर भंडारा करने वालों के लिए नगर निगम में पंजीकरण का नियम पहली बार लागू किया गया है। 

नगर निगम के प्रवक्ता अशोक सिंह का कहना है जो भी लोग भंडारा कर रहे हैं, वे लखनऊ वन एप या टोलफ्री नंबर 1533 पर फोन कर पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें उनको नाम, पता और भंडारा कितने लोगों के लिए किया जा रहा है, यह जानकारी देनी होगी। ताकि उसके आधार पर सफाई व कूड़ा उठान की व्यवस्था की जा सके। 

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पहले लखनऊ वन एप को इंस्टॉल करके रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद डैशबोर्ड में जीरो वेस्ट के बॉक्स पर क्लिक करके नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा। एक फॉर्म को नाम, मोबाइल नंबर, पता, भंडारे की तारीख, कितने लोगों का भंडरा बन रहा है आदि जानकारी के साथ भरकर सबमिट कर देना है या 1533 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इन बातों का रखना होगा ध्यान 

सिंगल यूज/प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने से बचें।

जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा के लिए जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा लिखा हुआ बैनर लगाना अनिवार्य है।

कूड़ा कम हो, इसके लिए सिंगल यूज वस्तुओं का उपयोग कम से कम किया जाए।

गीले और सूखे कूड़े के लिए दो प्रकार का डस्टबिन रखना अनिवार्य है।

भंडारा खत्म होने पर नगर निगम की गाड़ी को 1533 पर कॉल करके बुलाना है, और जब तक गाड़ी ना आ जाए तब तक वहीं मौजूद रहना अनिवार्य है।

12 घंटे में बदला भंडारा कराने के लिए डीसीपी से अनुमति लेने का आदेश 

बड़े मंगल पर भंडारा कराने वाले अयोजकों को अब डीसीपी से अनुमति नहीं लेनी होगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ स्थानीय थाने में सूचना देनी होगी, जिससे पुलिस ट्रैफिक समेत अन्य इंतजाम कर सके। बड़े मंगल को लेकर पुलिस ने शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा था कि जो लोग भंडारा कराएंगे, उन्हें अपने जोन के डीसीपी से अनुमति लेनी होगी। हवाला दिया गया कि चुनाव के चलते शहर में धारा 144 है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था न चरमराए, इसलिए ऐसा किया गया। इस आदेश का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक शासन ने इसे संज्ञान में लिया और पुलिस अफसरों को फटकार लगाई। तभी 12 घंटे के भीतर रविवार सुबह नया आदेश जारी कर दिया गया। इसके तहत अब सिर्फ थाने में भंडारा आयोजन की सूचना देनी होगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें