लखनऊ में निगोहां क्षेत्र के राधाकृष्ण खेड़ा गांव निवासी अमित कुमार की हत्या कर शव गौतमखेड़ा गांव स्थित बांक नाले में फेंक दिया गया। हत्यारों ने शव दो बोरियों से बांधकर नाले में फेंका। इनमें मौरंग भरी थी, ताकि शव न उतराए।


एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के मुताबिक मजदूरी करने वाला अमित दो दिन से लापता थे।



लोगों ने उन्हें आखिरी बार शुक्रवार को देखा था। परिजनों ने गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि अमित के गले पर कसाव के निशान मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि अमित की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया गया। एसीपी ने बताया कि ग्रामीणों ने शव उतराता देखकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया गया।

इस दौरान पता चला कि शव के साथ रस्सी से मौरंग भरी दो बोरियां भी बांधी गई हैं। आशंका है कि हत्यारे नहीं चाहते थे कि अमित के शव की पहचान हो सके। हत्या के पीछे करीबियों की संलिप्तता का शक जताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी होने से शिनाख्त

पुलिस ने काफी देर तक स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। प्रधान ने भी शव की तस्वीर ग्रामीणों को भेजी, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करने के बाद शव की पहचान राधाकृष्ण खेड़ा गांव निवासी ईश्वरदीन के बेटे अमित के रूप में हुई। बड़े भाई बेचा और छोटे भाई प्रेम ने बताया कि अमित नशे का आदी था। वह अक्सर घर से लापता हो जाता था। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

जमीन विवाद की दिशा में छानबीन

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमित का कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था। मामले में कोर्ट में वाद भी दाखिल किया गया था। पुलिस जमीन विवाद की दिशा में छानबीन कर रही है। अमित के साथ काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या में एक से अधिक लोगों की भूमिका की बात सामने आई है।

महिला की भी हत्या कर इसी नाले में फेंका था

घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले एक महिला की भी हत्या कर बोरी में शव भरकर इसी नाले में फेंका गया था। शव पानी से बाहर न आए, इसके लिए बोरी में ईंट व पत्थर भरा गया था। अमित की हत्या भी इसी तरीके से की गई।



पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर देख रही है। इसके पहले बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने भी बहनोई की हत्या कर शव इसी नाले में फेंका था। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने नाले के पास निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *