विस्तार
पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर में रेस फॉर लाइफ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। सोमवार को योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ‘रेस फॉर लाइफ: सर्कुलर इकॉनामी एवं लोकल क्लाइमेट एक्शन’ कार्यशाला आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, जन्तु उद्यान राज्यमंत्री केपी मलिक और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला में प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों एवं सभी 762 नगर निकायों द्वारा पर्यावरण बचाने की ऑनलाइन लाइफ प्रतिज्ञा भी ग्रहण की जाएगी। अब तक 3,97,044 व्यक्तियों द्वारा मिशन लाइफ प्रतिज्ञा ली गई है।
