लखनऊ में सिर पर बाल कम होना या गिरना एक आम सी बात है। काफी लोग इस समस्या से ग्रसित हैं। इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। इसी छोटी की समस्या की वजह से कोई जान दे सकता है, यह कोई सोच भी नहीं सकता है, पर इसी दिक्कत से गुजर रहे काकोरी के कायस्थान निवासी ललित कश्यप (28) ने गोमती नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। वह पांच दिन से लापता थे। शुक्रवार दोपहर उनका शव घैला पुल के पास नदी में उतराता मिला। फरवरी में उनकी शादी होनी थी।

ललित के भाई शिवा ने बताया भाई सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार सुबह ललित चाय- नाश्ता करने के बाद घर से बिना किसी को कुछ बताए चले गए थे। कई घंटे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको फोन किया, तो फोन उनके कमरे में मिला। मोबाइल के पास ही उनका आधार कार्ड व अन्य सामान भी रखा था। परिजनों ने उनको तलाशना शुरु किया पर कुछ पता नहीं चल सका। काकोरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

शुक्रवार दोपहर दो बजे उनको पता चला कि ठाकुरगंज में घैला पुल के पास एक युवक का शव गोमती नदी में मिला है। खबर पाकर परिजन वहां पहुंचे और नदी में मिले शव की पहचान ललित के रूप में की। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। घरवालों का कहना है कि ललित ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *