Lucknow: A man gave triple talaaq for not fulfilling the demand of dowary.

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पहले प्रताड़ित किया गया और फिर पति ने तीन तलाक देते हुए घर से भगा दिया। पीड़िता ने सआदतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

Trending Videos

सआदतगंज के चमन मस्जिद निवासी सना बानो का निकाह 7 नवंबर 2021 में ठाकुरगंज के बालागंज निवासी मो. याकूब से हुआ था। सना के अनुसार निकाह में मायके वालों ने पांच लाख रुपये खर्च किए थे। ससुराल पहुंचने के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। यही नहीं, अल्ट्रासाउंड से गर्भ में बेटी होने की बात पता चली तो उन पर गर्भपात का दबाव बनाया गया। मना करने पर उन्हें घर से निकाल दिया।

बेटी को जन्म देने के कुछ माह के बाद सना बहन को लेकर ससुराल पहुंचीं तो पति ने उनको तीन तलाक देते हुए भगा दिया। 23 जुलाई को उन्होंने पति याकूब, सास जैमुनिशा, ननद सुल्ताना, नूरजहां, परवीन, ननदोई सोनू और शारिक पर केस दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *