Lucknow: A man tried to commit suicide in Chinhat thana.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खरीदी गई जमीन पर बाउंड्री बनाने और रास्ता रोके जाने से आहत किसान के बेटे ने चिनहट थाने के अंदर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते युवक को दो दरोगा ने पकड़ लिया। उसके परिजनों को बुलाया गया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया।

सीतापुर निवासी किसान रामकिशुन परिवार संग इंदिरानगर के बस्तौली गांव में रहते हैं। 13 फरवरी 2019 को ब्रोकर जगदीश यादव के माध्यम से उनकी पत्नी सुधा देवी ने चिनहट के मटियारी इलाके में किसान राजेंद्र प्रसाद की एक हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। इसके लिए 5.12 लाख रुपये का भुगतान किया था। रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी हो चुका है।

आरोप है कि पैमाइश को लेकर ब्रोकर और किसान टालमटोल करने लगे। जमीन पर बाउंड्री भी नहीं बनाने दी और तार लगाकर जमीन के लिए जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। कई बार मामले की शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत सुधा का बेटा सौरभ दोपहर एक बजे स्कूटी से चिनहट थाने पहुंचा।

स्कूटी खड़ी कर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर वह अंदर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। यह देख दो दरोगा ने आग लगाने से पहले ही उसे पकड़ लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *