Lucknow: A woman murdered in Sarojini Nagar.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के सरोजनीनगर के एक गांव में शनिवार रात मानसिक रूप से कमजोर युवती (30) की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर पानी भरे गड्ढे में शव फेंक दिया गया। पुलिस दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई।

पिता के मुताबिक शनिवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया था। सुबह जब नींद खुली तो बेटी घर पर नहीं थी। खोजबीन कर ही रहे थे कि लगभग आठ बजे ग्रामीणों से पता चला कि उसका शव गांव के बाहर गड्ढे में पड़ा है। युवती का कुर्ता कई जगह से फटा था। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मामले को लेकर डीसीपी ने तीन टीमें गठित की हैं।

ये भी पढ़ें – भाजपा कार्यसमिति: सीएम योगी ने कहा 2027 में हम फिर लौट रहे हैं, अब मुहर्रम में सड़कें सूनी नहीं होतीं

ये भी पढ़ें – डिप्टी सीएम केशव बोले- 2027 में भाजपा साबित करेगी कि वह अपराजेय है, संगठन सरकार से बड़ा होता है

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।

कोठरी में वारदात को दिया अंजाम, शव लगाया ठिकाने

जहां पर शव बरामद हुआ, उससे करीब 30 मीटर दूरी पर गांव के ही एक शख्स की कोठरी है। इसमें भूसा भरा हुआ है। जब उसने अपनी कोठरी खोली तो अंदर खून से सनी ईंट पड़ी मिली। वहां से लेकर गड्ढे तक रास्ते में भी खून की छींटें मिलीं। इससे पता चला कि वारदात को भूसे की कोठरी में अंजाम दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *