लखनऊ के बाजारखाला के भवानीगंज निवासी सराफ सनी सोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के चार आरोपियों को बाजारखाला पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए एक लाख रुपये, आधा किलो चांदी के जेवर और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक मिली है।

एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा ने बताया कि सनी के पुराने मकान का ताला तोड़कर चोर 13 अक्तूबर की देर रात डेढ़ लाख रुपये और सोने व चांदी के जेवर चोरी कर ले गए थे। सनी ने 14 अक्तूबर को बाजारखाला थाने में केस दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को बाइक सवार चार चोरों की फुटेज मिली थी।

ये भी पढ़ें – सर्दियां आते ही बदल गई रामलला की दिनचर्या, आरती-शयन के साथ भोग में भी हुआ बदलाव; खाने में मिलेगा पूड़ी हलुआ



ये भी पढ़ें – रेलवे के दावों का निकला दम: ट्रेनों में फूल रहीं यात्रियों की सांसें; अव्यवस्थाएं ढकने को फोटो-वीडियो पर बैन

फुटेज व सर्विलांस की मदद से शनिवार देर रात पुलिस ने भूसा मंडी के पास से चार आरोपियों मड़ियांव निवासी असगर अली, अब्दुल रहमान, फहद अहमद और अरसू को गिरफ्तार किया। आरोपी असगर अली पेशेवर चोर है। उसके खिलाफ पहले से मड़ियांव थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह दो अक्तूबर को जमानत पर रिहा होकर आया था। इसके बाद उसने तीन साथियों के साथ मिलकर सराफ के पुराने घर की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।

कैब बुक कर भाग गए थे मनाली

इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अगले ही दिन वे लोग कैब बुक कर चोरी के रुपये से मौज-मस्ती करने मनाली चले गए थे। वहां पहुंचकर वे लोग होटल में रुके थे। वापस लौटते ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उन्हें ट्रेस किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *