
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में इंजीनियर का शव उतराता मिला। वह रविवार को परिवार व दोस्तों संग पार्टी करने पहुंचे थे। सरोजनीनगर पुलिस का कहना है कि उनकी डूबने से मौत हुई है। मौके से शराब की बोतलें मिली हैं। आशंका है कि वे लोग शराब के नशे में थे। फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। मृतक के पिता बाराबंकी में दरोगा हैं।
तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी प्रतीक तिवारी (35) मैकेनिकल इंजीनियर थे और प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। सुबह दस बजे वह परिवार संग दरोगा खेड़ा स्थित मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिसॉर्ट में पार्टी मनाने गए थे। साथ में उनके दोस्त आलमबाग के संदीप कुमार, कृष्णा नगर के राघवेंद्र सिंह, मानकनगर निवासी रेलकर्मी राम मरांडी, राम का साला झारखंड निवासी शिवांशु सिंह व उनकी पत्नियां भी थीं। दोपहर में रिसॉर्ट में सभी ने खाना खाया। इसके बाद सभी लोग स्विमिंग पूल के पास पहुंचे और पार्टी करने लगे।
बच्चे ने पूल में फेंका था मोबाइल
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान एक बच्चे ने मोबाइल पूल में फेंक दिया। जिसे सभी लोग तलाशने लगे, पर मोबाइल नहीं मिला। प्रतीक को छोड़कर बाकी लोग कमरे में चले गए। करीब 45 मिनट बाद जब लौटे तो प्रतीक पूल के आठ फीट गहरे हिस्से में मिले। सूचना पर पुलिस उनको सीएचसी ले गई, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी। प्रतीक के परिवार में पिता केके तिवारी हैं, जो बाराबंकी में दरोगा हैं और मौजूदा समय में सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पत्नी मोनिका के अलावा प्रतीक के तीन साल का बेटा कान्हा और मां मालती हैं।
मौके से मिली शराब की बोतलेंं
पुलिस का कहना है कि मौके से शराब की बोतलें मिली हैं। आशंका है कि वहां पर शराब पार्टी की गई। नशे में प्रतीक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
आखिर अकेले क्यों रुक गए प्रतीक
प्रतीक की मौत स्विमिंग पूल में कैसे हुई, यह सवाल अनसुलझा है। अगर उनके सभी परिचित कमरे में चले गए थे तो वह अकेले पूल में क्या कर रहे थे। इतने बड़े रिसॉर्ट में उनको किसी ने डूबते हुए क्यों नहीं देखा। इस तरह के कई सवाल हैं, जिनका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
सुरक्षा पर भी उठे सवाल
प्रतीक की मौत के बाद रिसॉर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है। पूल एरिया में किसी भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं थी। पुलिस का कहना है कि पूल एरिया में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाना थोड़ा मुश्किल होगा।