साइबर ठगों ने छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बेटे से एक करोड़ 29 लाख रुपये हड़प लिए। जांच में सामने आया कि रकम तीन राज्यों में ट्रांसफर करवाई गई थी।

– फोटो : amar ujala
{“_id”:”68b14705ee397bac990e8ed2″,”slug”:”lucknow-an-old-man-was-digitally-arrested-and-swindled-rs-1-29-crore-2025-08-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: तीन राज्यों में ट्रांसफर कराई थी रकम, 12.44 लाख रुपये फ्रीज, डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 29 लाख ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– फोटो : amar ujala
मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाकर बुजुर्ग को छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बेटे से एक करोड़ 29 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने ठगों के खातों में 12.44 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। छानबीन में सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने तीन राज्यों के अलग-अलग खातों में ठगी की रकम मंगाई थी।
इस मामले में मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त अधिकारी सैनिक हाउसिंग सोसाइटी निवासी सुरिंद्र पाल सिंह ने सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब इस मामले की विवेचना सरोजनीनगर थाने से साइबर क्राइम थाने स्थानांतरित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें – यूपी में उद्योग और व्यापार से जुड़े 99 प्रतिशत आपराधिक कानून होंगे खत्म, जेल की जगह होगा जुर्माना
ये भी पढ़ें – टैरिफ की मार : यूपी के निर्यात से जुड़े उद्योग गंभीर संकट में, 22 हजार करोड़ के एक्सपोर्ट पर असर
सुरिंद्र पाल सिंह (70) के पिता हरदेव सिंह की उम्र करीब 100 वर्ष है। हरदेव को ही ठगों ने फोन कर जेल भेजने की धमकी दी थी। विवेचना में पता चला है कि ठगों ने गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के बैंक खातों में रकम मंगाने के बाद अन्य फर्जी खातों में रुपये ट्रांसफर कर निकाल लिए। एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक है। ऐसे में विवेचना साइबर क्राइम थाने की पुलिस कर रही है।