अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 29 Aug 2025 11:51 AM IST

साइबर ठगों ने छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बेटे से एक करोड़ 29 लाख रुपये हड़प लिए। जांच में सामने आया कि रकम तीन राज्यों में ट्रांसफर करवाई गई थी।


Lucknow: An old man was digitally arrested and swindled Rs 1.29 crore

– फोटो : amar ujala



विस्तार


मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाकर बुजुर्ग को छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर बेटे से एक करोड़ 29 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने ठगों के खातों में 12.44 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। छानबीन में सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने तीन राज्यों के अलग-अलग खातों में ठगी की रकम मंगाई थी।

loader

Trending Videos

इस मामले में मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त अधिकारी सैनिक हाउसिंग सोसाइटी निवासी सुरिंद्र पाल सिंह ने सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब इस मामले की विवेचना सरोजनीनगर थाने से साइबर क्राइम थाने स्थानांतरित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – यूपी में उद्योग और व्यापार से जुड़े 99 प्रतिशत आपराधिक कानून होंगे खत्म, जेल की जगह होगा जुर्माना



ये भी पढ़ें – टैरिफ की मार : यूपी के निर्यात से जुड़े उद्योग गंभीर संकट में, 22 हजार करोड़ के एक्सपोर्ट पर असर

सुरिंद्र पाल सिंह (70) के पिता हरदेव सिंह की उम्र करीब 100 वर्ष है। हरदेव को ही ठगों ने फोन कर जेल भेजने की धमकी दी थी। विवेचना में पता चला है कि ठगों ने गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के बैंक खातों में रकम मंगाने के बाद अन्य फर्जी खातों में रुपये ट्रांसफर कर निकाल लिए। एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक है। ऐसे में विवेचना साइबर क्राइम थाने की पुलिस कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *