यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एएसपी की पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एएसपी की पत्नी जान देते हुए कैद हुई हैं। बताया जा रहा है कि महिला तनाव में थी। मंगलवार को महिला ने ऑटिज्म पीड़ित 12 साल के बेटे को मारने का प्रयास किया था। इसका वीडियो भी है।
बेटे की बीमारी को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को भी एएसपी मुकेश प्रताप सिंह और पत्नी नितेश सिंह के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पति के तानों से परेशान होकर नितेश सिंह ने बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की थी। इसका वीडियो एएसपी ने नितेश के मायके वालों को भेजा था।
Trending Videos
2 of 11
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)
एडीसीपी ममता रानी के मुताबिक नितेश डिप्रेशन में थीं। उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था। सीसीटीवी कैमरे में नितेश फंदा लगाते नजर आई हैं। पूरी घटना कैमरे में कैद है।
3 of 11
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)
दो बार के विधायक हैं नितेश के पिता
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में मोहल्ला नगला करन सिंह निवासी राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे। उनके तीन बेटों और तीन बेटियों में सबसे छोटी नीतेश कुमारी थी। उसकी शादी नवंबर 2012 में इटावा के भीमनगर निवासी डिप्टी एसपी मुकेश प्रताप से हुई थी। वह वर्तमान में लखनऊ सीबीसीआईडी में एएसपी हैं।
4 of 11
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, घटनास्थल के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)
तीन बच्चे 12 वर्षीय अनन्या और अनिकेत जुड़वा हैं। जबकि एक बेटा अभी सवा वर्ष का है। पूर्व विधायक का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था।
5 of 11
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश ने की आत्महत्या, घटनास्थल के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)
मंगलवार शाम को बेटी ने फोन पर मारपीट की सूचना दी थी। इस पर बेटी ने बुलाया था। घटना की जानकारी होने पर पूर्व विधायक बुधवार दोपहर में छोटे बेटे प्रमोद, व अन्य रिश्तेदारों के साथ लखनऊ के लिए निकले थे।