अपनी मां के साथ मिलते शुभांशु। डेढ़ साल के बाद हुई मुलाकात।
शुभांशु को देखकर उत्साहित छात्राएं।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ उनका होम टाउन है। एयरपोर्ट पर अगवानी करने के लिए महापौर और डिप्टी सीएम पहुंचे। शहीद पथ होते हुए वह सीएमएस स्कूल पहुंचे। जहां उनका अभिनंदन हुआ।
2 of 9
शुभांशु शुक्ला।
– फोटो : अमर उजाला।
अपने परिवार के साथ शुभांशु शुक्ला। एयरपोर्ट से खुली गाड़ी में निकले।
3 of 9
डेढ़ वर्ष बाद मिला बेटा तो आंखें हुईं नम
– फोटो : अमर उजाला
अपनी मां के साथ मिलते शुभांशु। डेढ़ साल के बाद हुई मुलाकात।
4 of 9
स्वागत को सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
– फोटो : अमर उजाला
एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर तक सड़क के दोनों ओर लोग खड़े दिखे।
5 of 9
अलग-अलग प्रस्तुति देकर बच्चों ने ग्रुप कैप्टन का किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
शुभांशु को देखकर उत्साहित छात्राएं।