हाथरस में हुए सत्संग में 121 लोगों के मारे जाने के मामले में बाबा नारायण साकार हरि कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित सचिवालय के न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए।
{“_id”:”6707695d2aafaf063e0bf89f”,”slug”:”lucknow-baba-narayan-sakar-reached-before-the-judicial-commission-amid-tight-security-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए बाबा नारायण साकार, सत्संग में मारे गए थे 121 लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सचिवालय जाते बाबा नारायण साकार।
– फोटो : amar ujala
सत्संग में 121 श्रद्घालुओं की मौत मामले में बाबा नारायण साकार हरि बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए।
इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। अपने भक्तों के बीच भोले बाबा के नाम से प्रसिद्घ नारायण हरि भाजपा की झंडा लगी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से न्यायिक आयोग पहुंचे।
गाड़ी विधायक बाबूराम पासवान की बताई जा रही है जो कि दारुलशफा विधायक निवास के 17 ए पर पंजीकृत है।