Accident in Lucknow: लखनऊ में मुंह में मुखौटा लगाकर बाइक में स्टंट कर रहे युवक की जान चली गई। बाइक की रफ्तार 100 के ऊपर बताई जा रही है। हादसा बेहद दर्दनाक था।
{“_id”:”6701fdc50808228e680ab96d”,”slug”:”lucknow-bike-ridden-with-mask-on-face-young-man-dies-after-entering-wall-balance-gets-disturbed-in-this-way-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: चेहरे पर मुखौटा लगाकर दौड़ाई बाइक, दीवार में घुसने से युवक की मौत, इस तरह बिगड़ा संतुलन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ में मुखौटे ने ली जान।
– फोटो : अमर उजाला।
चेहरे पर मुखौटा लगाकर बाइक दौड़ा रहे दो युवक दीवार से जा टकराए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की दोनों आंखें बाहर निकल आईं और उसकी मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा जानकीपुरम इलाके में हुआ।
इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि जानकीपुरम सेक्टर-7 में झोपड़पट्टी निवासी बाइक मैकेनिक विजय (26) शुक्रवार रात 12:30 बजे साथी कोटवा निवासी ललित (30) के साथ बाइक से भवानी चौराहा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की स्पीड 100 के करीब थी। दोनों युवकों ने चेहरे पर मुखौटा पहन रखा था। चंद्रिका टावर और भवानी चौराहे को जोड़ने वाली सड़क (सेक्टर पांच) के पास मुखौटा विजय की आंख पर आ गया। इससे बाइक बेकाबू होकर प्लॉट की बाउंड्री में जा घुसी।
इतनी तेज थी रफ्तार…. आंखें निकल आईं बाहर
टक्कर इतनी तेज थी कि बाउंड्री का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया और पास में रखी गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चला रहे विजय की दोनों आंखें निकलकर बाहर आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ललित को ट्राॅमा में भर्ती कराया। हादसे के वक्त विजय ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि बाइक ललित के जीजा की थी।