Lucknow: BJP will bet on the winning candidates in the by-elections

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त के प्रमुख कारणों में उम्मीदवारों के चयन का मुद्दा उठने के बाद भाजपा अब विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों चयन में बेहद सतर्क होकर कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ ही विस उप चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर खास फोकस रहा। कमेटी में तय हुआ कि विस की 10 सीटों को जीतने के लिए सिफारिशी नहीं, जिताऊ प्रत्याशी को ही उतारा जाए।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में 14 जुलाई को लखनऊ में होने वाली भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा संगठन को मजबूत करने और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर बात हुई। कोर कमेटी में सबसे अधिक फोकस 10 विस सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर रहा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि उप चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है।

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में विस उप चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी चर्चा हुई। खास तौर से बैठक में भाजपा के कोर वोटर रहे गैर जाटव दलित और गैर यादव पिछड़ी जाति के खिसकने के कारणों पर गंभीरता से विचार किया गया। पार्टी नेताओं ने भाजपा के छिटके वोटरों को फिर पाले में लाने को लेकर भी अलग से कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया है। इस बैठक में योगी व बीएल संतोष के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल भी मौजूद रहे।

अगस्त से चलेगा सदस्यता अभियान

कोर कमेटी की बैठक में अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू करने की रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही मंडल, ब्लाक, सेक्टर और बूथ स्तर तक के संगठन को फिर से तैयार करने, प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों और पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के प्रवास को लेकर कार्यक्रम तैयार करने पर भी चर्चा हुई है। बैठक में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से सभी जाति, वर्ग व समुदाय को ज़ोड़ने पर भी चर्चा हुई।

कार्यसमिति में रखी जाएगी कार्ययोजनाः बीएल संतोष

दोनों बैठकों के बाद बीएल संतोष ने कहा कि लखनऊ में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक कार्ययोजना को पटल पर रखा जाएगा। इसके आधार पर भी प्रदेश सभी कार्यक्रम संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार का कार्य निरन्तर चलता रहेगा। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को मजबूती से लड़कर विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ काम करना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *