

{“_id”:”687d19c52678e6f3cc0fffdc”,”slug”:”lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1301909-2025-07-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दुकानदार की कारस्तानी से छह घंटे बिजली गुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चौक उपकेंद्र के मंसूर नगर इलाके का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। पुराने शहर अकबरी गेट के पास रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार के दौरान एक दुकानदार की कारस्तानी के कारण करीब 2000 घरो और दुकानों की बिजली 6 घंटे तक बंद रही।
कर्मचारियों ने बताया कि विक्टोरिया उपकेंद्र से मंसूर नगर, कटरा विजन बेग, कश्मीरी मुहल्ला सहित आसपास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती। सुबह दस बजे अकबरी गेट के पास दुकानदार ने बांस बल्ली लगाने के गैती से गड्ढा खोद दिया। खोदाई के दौरान गैती से भूमिगत केबल कट गया और बिजली बंद हो गई। बाजार लगी होने के कारण कटे केबल को सही नहीं किया जा सका। वैकल्पिक स्रोत से शाम 4 बजे आधे उपभोक्ताओं की बिजली चालू की जा सकी। अधिशासी अभियंता रमन ने बताया कि पूरी तरह से बिजली रात 8 बजे चालू कर पाए।