लखनऊ के हजरतगंज में एक 11वीं के छात्र पर उसके सहपाठियों ने हमला कर दिया। हमले में छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”69103dbc7fe8af6b710ed469″,”slug”:”lucknow-classmates-attack-class-11-student-with-sharp-edged-weapon-case-filed-against-6-students-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: 11वीं के छात्र पर सहपाठियों ने किया धारदार हथियार से हमला, 6 छात्रों पर मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– फोटो : अमर उजाला
लखनऊ के हजरतगंज स्थित क्रिस्ट चर्च इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र कृष्णा ठाकुर पर 4 नवंबर की दोपहर उसके क्लास के 6 सहपाठियों ने क्लास में हुए झगड़े में धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में कृष्ण के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के बताया कि कृष्णा चारबाग के लोकमानगंज का रहने वाला है। 4 नवंबर की दोपहर वो साथी जेयस के साथ छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकला था। पिता विशाल ठाकुर के अनुसार बेटा जब अटल चौराहे के पास पहुंचा वैसे ही उसकी क्लास के 6 साथियों ने कृष्णा को घेर लिया और ऑटो से खींच कर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें – ठंडे बस्ते में गई प्रदेश में राजकीय संस्कृत विद्यालय की योजना, दो संस्थान खुलने के बाद नहीं खुल सका तीसरा; यहां थे प्रस्तावित
ये भी पढ़ें – नशे के लिए बेचा कफ सिरप, फर्म के निदेशक समेत चार पर केस; कंपनी निदेशक की पत्नी-बेटी भी आरोपी
घायल छात्र कृष्णा को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विशाल की तहरीर पर 7 नवंबर को 6 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।