loader


लखनऊ के चौक के अशरफाबाद में पत्नी और बेटी संग कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके साढू़ विवेक सिद्धार्थ और साली मुदिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को शोभित के भाई शरद ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दोनों पर केस दर्ज कराया था। 

शरद के मुताबिक, उनके छोटे भाई शोभित पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ अशरफाबाद वाले मकान में रहते थे। शोभित का साढू़ विवेक पत्नी मुदिता के साथ नेपाल के त्रिभुवन चौक नेपालगंज में रहते हैं। आरोप है कि दोनों ने मिलकर शोभित से लाखों रुपये उधार लिए थे। 




Trending Videos

Lucknow family suicide businessman pleaded his brother-in-law and sister-in-law after return suicide

कारोबारी की साली मुदिता को किया गिरफ्तार
– फोटो : पुलिस


उधार के रुपये और संपत्ति में हिस्से के लिए आरोपियों के पास गए थे शोभित

दोनों ने रुपये वापस नहीं दिए। इस कारण शोभित पर कर्ज हो गया था। इसी वजह से वो परेशान थे। शोभित की पत्नी सुचिता को मायके की पैतृक संपत्ति हिस्सा मिलना था। आरोपी हिस्सा नहीं देना चाहते थे। उधार के रुपये और संपत्ति में हिस्से की बात करने शोभित परिवार के साथ आरोपियों से मिलने नेपालगंज गए थे। 

 


Lucknow family suicide businessman pleaded his brother-in-law and sister-in-law after return suicide

कारोबारी के साढ़ू विवेक को किया गिरफ्तार
– फोटो : पुलिस


शरद के मुताबिक, उनके छोटे भाई शोभित ने वहां पर दोनों से मिन्नतें की। गिड़गिड़ाए भी, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। आरोपियों ने कहा कि रकम और संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलेगा। मरना है तो मर जाओ। शोभित को यह बात चुभ गई। 

 


Lucknow family suicide businessman pleaded his brother-in-law and sister-in-law after return suicide

घर में जांच करते फोरेंसिक टीम के सदस्य।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शोभित ने ये बात भाई शेखर वह अन्य लोगों को भी बताई थी। एसीपी राजकुमार सिंह का कहना है कि छानबीन में पता चला है कि आरोपी ससुराल की संपत्ति को धीरे-धीरे अपने परिवार के नाम करा रहे थे।


Lucknow family suicide businessman pleaded his brother-in-law and sister-in-law after return suicide

परिवार की खुदकुशी के बाद गमगीन परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कर्ज के बोझ तले दबे कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ की खुदकुशी

यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक स्थित अशरफाबाद इलाके में कर्ज के बोझ तले दबे एक कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (45) ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई, जब सोमवार तड़के हालत बिगड़ने पर शोभित की बेटी ने बड़ी मम्मी को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब तक परिवारवाले पहुंचते, तीनों की मौत हो चुकी थी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *