गोमतीनगर के विवेकखंड स्थित हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के स्टोर से महिला कर्मचारी इंदिरानगर के नारायण नगर निवासी कोमल श्रीवास्तव ने ढाई किलो सोने के जेवर चुरा लिए। इनकी कीमत 2.80 करोड़ है। स्टोर मैनेजर धीरज ने गोमतीनगर थाने में कोमल व उसके पति रितेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

धीरज ने बताया कि स्टोर में कोमल चार साल से बैंक ऑफिसर के पद पर काम कर रही थी। धनतेरस के एक दिन पहले स्टोर में जेवरों के स्टॉक की जांच की जा रही थी। जांच में बाय बैंक में लिए गए कुछ जेवर कम पाए गए। आरोप है कि स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो पता चला कि कोमल ने 15 अक्तूबर और 16 अक्तूबर को बैंक ऑफिस में से जेवर चुराए और अपने कपड़ों में छिपाकर निकल गई। 19 अक्तूबर को कोमल जब स्टोर पहुंची तो उनसे कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

ये भी पढ़ें – देव दीपावली पर चमकेगी काशी की अद्भुत कहानी, शंखनाद और डमरू की गूंज के साथ होगी आयोजन की शुरुआत



ये भी पढ़ें – करणी सेना प्रदेश में होगी सक्रिय, 2027 के चुनावों में 100 प्रत्याशी उतारने का ऐलान; सीएम योगी पर की टिप्पणी

जांच में पकड़ में आई ढाई किलो जेवर की चोरी

स्टोर मैनेजर ने बताया कि कोमल से पूछताछ के बाद जब दोबारा स्टॉक देखे गए तो करीब ढाई किलो जेवर की चोरी पकड़ में आई। आरोपी ने बताया कि उसने जेवर पति रितेश की सहायता से चोरी किए हैं। इनमें कुछ जेवरों को बेच कर दोनों ने मिली रकम से कई संपत्तियां खरीदी हैं। अपनी कार की एकमुश्त किस्त जमा की है। बचे जेवर घर पर रख लिए।

तीन दिन में जेवर लौटाने की कही बात, फिर हो गए रफुचक्कर

स्टोर मैनेजर के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के बाद उसके पति को भी स्टोर बुलाया गया। अगले दिन दोपहर तीन बजे रितेश आया और 23 अक्तूबर तक सारे जेवर और रकम स्टोर को लौटाने की बात कही। आरोप है आरोपी ने न तो रकम लौटाई और न जेवर। दबाव बनाने पर आरोपी पति-पत्नी धमकाने लगे और बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। स्टोर मैनेजर ने आरोपियों के भाग जाने की आशंका जताते हुए गोमतीनगर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी के मुताबिक मामले की विवेचना एडिशनल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह कर रहे हैं। उन्होंने स्टोर मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *