
गर्मी की वजह से हो रही हैं मौतें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीषण गर्मी के दौरान लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ा है। अलग अलग स्थानों पर राह चलते लू से लोगों की मौत की सूचना मिलने पर प्रशासन ने जांच कराई है। इसमें पाया गया है कि अभी तक राजधानी में लू से किसी की मौत नहीं हुई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लू से पांच लोगों की मौत की सूचना आई थी। इनमें चार लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया था, जबकि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
प्रशासन की ओर से जांच की गई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लू से मौत की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड पर राम सिंह का शव ऑटो में मिला था। ऑटो मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राम के मूल पते की जानकारी उनको नहीं है। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
वहीं, अंसल में चंद्र मोहन गुप्ता का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं लिखकर आया और विसरा सुरक्षित कर लिया गया। इसके अलावा कुर्सी रोड पर राम प्रसाद मृत मिले थे। इनके शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं लिखा है। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि अभी तक किसी की भी मौत लू लगने से नहीं हुई है।