{“_id”:”67b0b0ffd9e721feaa0e9b08″,”slug”:”lucknow-huge-crowd-in-the-trains-going-for-mahakumbh-fair-like-atmosphere-on-the-platform-passengers-occupy-2025-02-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनों में अपार भीड़, प्लेटफॉर्म पर मेला जैसा माहौल, गार्ड रूम में घुुसे यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महाकुंभ जा रहीं ट्रेनें। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शाम सवा पांच बजे तक चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर चुका था। यात्रियों की निगाहें ट्रैक पर थी। दूर से गंगा गोमती एक्सप्रेस के आते ही भीड़ में हलचल मच गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री बोगियों पर टूट पड़े। खिड़कियों से लेकर दरवाजों तक से कोचों में घुसने की मारामारी दिखी। हालात यह रहे कि महिला, दिव्यांग बोगियों में ही नहीं, बल्कि गार्ड के कोच तक पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया।
Trending Videos
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्घालुओं का तांता बना हुआ है। हालांकि इस हफ्ते दो दिन ऐसे रहे, जब प्रयागराज से लखनऊ आने वाले यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन लखनऊ से महाकुंभ जाने वालों की संख्या कम नजर आई। शनिवार को इसके ठीक उलट हुआ। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फुल रहीं। एक-एक सीट के लिए यात्री मशक्कत करते नजर आए।
जीआरपी व आरपीएफ जवान प्लेटफॉर्मों पर दिखे। पर, भीड़ के आगे उनकी सांसें फूल गईं। भीड़ संभाने में फेल साबित हुए। चारबाग स्टेशन पर शाम को गंगा गोमती एक्सप्रेस जब प्रयागराज जाने के लिए पहुंची तो ट्रेन के रुकने से पहले ही यात्री बोगियों में घुसते दिखे। कमोबेश यही हाल रात में रवाना होने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस में भी देखने को मिले। जनरल बोगियों से लेकर एसी कोचों तक श्रद्घालुओं का रेला रहा।