गोमतीनगर स्थित एक पांच सितारा होटल के प्रबंधन के अनुसार, इस बार मास्क पार्टी, रेट्रो नाइट, बॉलीवुड और इंटरनेशनल म्यूजिक थीम पर आधारित आयोजन खास आकर्षण रहेंगे। देर रात तक लाइव म्यूजिक और डांस फ्लोर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों, होटल क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गाला डिनर से डीजे नाइट तक सजी महफिल
नववर्ष स्वागत के लिए शहर में गाला डिनर, लाइव बैंड, डीजे नाइट और लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक होटल में कपल्स के लिए 3,999 रुपये का विशेष पैकेज रखा गया है, जिसमें गाला डिनर, लाइव बैंड और डीजे शामिल हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क और 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। ठहरने के इच्छुक मेहमानों के लिए 8,999 रुपये का सुपीरियर रूम पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमें नाश्ता शामिल रहेगा।
मंदिर-गुरुद्वारों और चर्चों में भी नववर्ष की आहट
शहर के प्रमुख मंदिरों में आरती, भजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहियागंज गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा।
सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। यहां डॉ. गुरमीत सिंह के संयोजन में होने वाले आयोजन में दिल्ली बंगला साहिब से अमनदीप सिंह आ रहे हैं। रात 12 बजे गुरुग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी। देर रात गुरु का लंगर व मिष्ठान वितरण होगा।




