Lucknow: Kumar Vishwas reached Atal Geet Ganga program, solo poetry recitation will take place in some time, C

कार्यक्रम में कुमार विश्वास के साथ सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कुमार विश्वास पहुंच गए। यहां उनका एकल काव्य पाठ होना है। इस कार्यक्रम सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। 

Trending Videos

जग भरके अपराध सदा हीअपने शीश उठाए… रसका माखन सबने चाखा, चोर हम ही कहलाए। युग के दुर्योधन के जब जब अहंकार को कुचला, दुनिया जीती गांधारी के शाप हम ही ने खाए। अपनी चिरपरिचित अंदाज में एक बार फिर कवि कुमार विश्वास ने इन चार पंक्तियों के माध्यम से न सिर्फ अटल जी के राजनीतिक संघर्ष और जीवटता को श्रद्धांजलि दी, बल्कि सार्वजनिक जीवन की वजह से मंचासीन राजनेताओं के व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि के कष्टकारी अनुभवों तक को रेखांकित किया। इन्हीं पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने ट्रोलर्स को भी जवाब दे डाला।

साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में करीब 30 मिनट के काव्यपाठ के दौरान कुमार विश्वास ने कृष्ण और राधा के संवाद के जरिये लोकमंगल के लिए अपना जीवन न्योछावर कर शुष्क जीवन अपनाने वाले एक राजा के कष्टकारी अनुभवों को चित्रित किया। कहा तमाम असफलताओं के रुदन से जब कोई एक सफलता निकलती है तो दुनिया उसे चकाचौंध भरी नजरों से देखती है, अटल जी का जीवन इसकी मिसाल है। सफल राजनेताओं को कृष्ण जैसा जीवन जीना पड़ता है। कृष्ण बनने पर हम सबको अपनी राधा, ब्रज और मुरली छोड़नी पड़ती है। महामसर में गीता का उपदेश देने के बाद इसका दर्द चित्रित करते हुए कृष्ण के हवाले से सुनाया कि मथुरा छूटी, छूटी द्वारका इंद्रप्रस्थ ठुकराऊं…, बंशी छूटी, गोकुल छूटा, कब तक चक्र उठाऊं। कब तक गीत सुनाऊं राधा कब तक गीत सुनाऊं। कुमार विश्वास की इस कविता पर श्रोता झूमते रहे।

ट्रोलर्स को दिया जवाब, नर पिशाचों को सिर्फ 20 सेकेंड की क्लिप ही मिली

 अपने एक हालिया बयान पर ट्रोल होने पर मंच से इसका जिक्र करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पांच दिन का अनुभव है कि कुछ लोग सिर्फ इसलिए आए हैं कि उनको कुछ 20 सेकेंड का क्लिप मिल सके। पांच दिन राम पर बोलो लेकिन 15 घंटों में सिर्फ नर पिशाचों को एक लाइन नहीं मिली। 20 सेकेंड मिले सिर्फ। पूरे भारत की समस्या एक तरफ कुमार विश्वास एक तरफ। तंज कसा कि कार्यक्रम के बाद भी अतिसार होने वाला है, कोई दिक्कत नहीं है।

कहा कि यह माता की कृपा ही है कि अटल जी का पूरा राजनीतिक जीवन निष्कलंक रहा। अटल जी की ही कृपा है कि इतने महनीय लोगों के बीच में काव्यपाठ कर रहा हूं। आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निष्कलंक रहने की छोटी से ओरिएंटेशन (ट्रॉल होने) हम ट्रेनिंग हम भी कर आए। वरना दिल्ली की सरकार में रहते तो दारु के ठेके के हिसाब दे रहे होते। ट्रोल करने वालों को ज़वाब दिया कि सिर्फ 20 सेकेंड की ही क्लिप वायरल की गई। अब तक जाने कितने लोगों ने कितना कुछ कहा। लेकिन हमारी 20 सेकेंड ही चल रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *