Lucknow Malihabad Triple Murder 18 cases against history-sheeter Lallan Khan arms license and passport made

Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के मलिहाबाद में तीन लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी लल्लन खान उर्फ सिराज पर 18 आपराधिक केस दर्ज हैं। वह मलिहाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इतना लंबा आपराधिक इतिहास होने के बावजूद उसके पास लाइसेंसी राइफल है। पासपोर्ट भी है। 

सवाल है कि आखिर उसका शस्त्र लाइसेंस और पासपोर्ट कैसे बन गया? इसमें जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही रही है। अब मामले में जांच के आदेश हुए हैं। जिम्मेदार फंसेंगे और नपेंगे। डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक लल्लन खान पर हत्या, बलवा, हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। 

उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। लल्लन पर आखिरी केस 1999 में दर्ज हुआ था। वारदात के बाद जब पुलिस ने राइफल बरामद की तो पता चला कि वह लल्लन की लाइसेंसी राइफल है। जिसका लाइसेंस साल 2010 में बनवाया गया। इसको पुलिस अधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है। क्योंकि आपराधिक इतिहास होने के बावजूद शस्त्र लाइसेंस का बन जाना सवाल खड़े करता है। 

अब इसमें विभागीय जांच भी होगी। जिससे पता चल सकेगा कि क्या आपराधिक इतिहास छिपाकर लल्लन ने लाइसेंस बनवाया या फिर तत्कालीन पुलिस-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से लाइसेंस बनवाया। जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *