
Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश में विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर लल्लन साथियों संग एसयूवी से रिश्तेदार फरीद के घर पहुंचा। सभी हमलावरों के पास असलहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद इसी गाड़ी से सभी माल की तरफ भागे। मगर तब तक पुलिस ने सक्रिय होकर घेराबंदी शुरू की थी।
पकड़े जाने के डर से सभी आरोपी माल में गोपरामऊ गांव के पास अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी को कब्जे में लिया तो उसमें लाइसेंसी राइफल बरामद हुई। राइफल लल्लन की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि तीन बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस जमीन पर दबंगई की वजह से लल्लन करीब 50 साल से काबिज था। ये जमीन मुख्य रूप से गांव निवासी तैयब, सिराज व फरीद के नाम पर थी। तैयब लंदन में रहते हैं। उन्होंने अपनी जमीन की पॉवर ऑफ अटार्नी अपने भाई मसूद खान को कर रखी है।
पैमाइश के दौरान मसूद के बेटे सलमान व फराह मौजूद थे। फरीद घर में ही थे। कुछ वक्त पहले लल्लन की तरफ से जमीन को लेकर केस फाइल किया गया था। जिसका फैसला मसूद व अन्य के पक्ष में आया था। अब लल्लन ने पैमाइश के लिए आवेदन किया था। तभी पैमाइश करने लेखपाल पहुंचा था।