Lucknow Mass murder Another shocking reveal about killer Arshad father Badar had made a will 10 months ago

1 of 14

Lucknow Mass murder
– फोटो : अमर उजाला

सामूहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरशद को जेल भेज दिया गया है। फरार पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर की तलाश में यूपी में अलर्ट है। हत्याकांड में पुलिस पिता की संलिप्तता की भी बात कह रही है। मगर, पुलिस के हाथ लगी वसीयत ने पूरी कहानी को उलझा दिया है। कहीं न कहीं वो बेटे की हरकतों से परेशान थे।

बदर ने 10 महीने पहले ही अपनी वसीयत लिख दी थी। इसमें बहुत कुछ बयां भी किया है। एक तरफ बेटे से दूरी नजर आ रही है तो बेटियों के प्रति प्यार भी छलक रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बेटियों के नाम संपत्ति करने वाले पिता ने आखिर बेटे का साथ क्यों दिया? उनकी कोई मजबूरी तो नहीं थी। इस पर पुलिस पड़ताल में लगी है।




Lucknow Mass murder Another shocking reveal about killer Arshad father Badar had made a will 10 months ago

2 of 14

आरोपी पिता बदर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

‘न मालूम कब किस वक्त मेरा प्राणांत हो जाए’

ट्रांस यमुना पुलिस को वसीयत की एक प्रति मिल गई है। बदर ने 24 फरवरी 2024 को एत्मादपुर तहसील में वसीयत कराई थी। इसमें लिखा था कि उम्र 52 साल पहुंच चुकी है। इस ना-पाएदार जीवन का कोई भरोसा व ठिकाना नहीं है। न मालूम कब किस वक्त मेरा प्राणांत हो जाए।

 


Lucknow Mass murder Another shocking reveal about killer Arshad father Badar had made a will 10 months ago

3 of 14

असद का परिवार, पिता के साथ मां व बहनें।
– फोटो : अमर उजाला

‘बेटियां मेरी हर प्रकार की सेवा करती हैं’

मेरा एक पुत्र अरशद उर्फ असद, जो शादीशुदा था, अब तलाक हो चुका है। चार पुत्रियां रहमीन, अक्शा, अल्शिफा और आलिया हैं। इनकी उम्र 19, 17, 14 व 8 वर्ष हैं। किसी की शादी नहीं हुई है। बेटियां मेरी हर प्रकार की सेवा करती हैं। मुझको किसी भी प्रकार की दिक्कत और परेशानी नहीं होने देती हैं।

 


Lucknow Mass murder Another shocking reveal about killer Arshad father Badar had made a will 10 months ago

4 of 14

आरोपी युवक का ताला लगा घर
– फोटो : अमर उजाला

बिना किसी दबाव के बेटियों के नाम पर किया मकान

मुझको भी इनसे काफी हार्दिक स्नेह और प्यार है। लिहाजा इनकी सेवा से खुश होकर मकान को बेटियों के नाम पर किसी दबाव के बिना कर रहा हूं। वसीयत में यह भी लिखा कि जब तक वो जीवित रहेंगे तब तक मकान के मालिक रहेंगे। उनकी मृत्यु के बाद बेटियां रहेंगी। वसीयत में यह भी लिखा कि पुत्र असद का कोई संबंध नहीं है न होगा। इस वसीयत को उन्होंने प्रथम और अंतिम होने का भी दावा किया है।


Lucknow Mass murder Another shocking reveal about killer Arshad father Badar had made a will 10 months ago

5 of 14

आरोपी युवक का घर
– फोटो : अमर उजाला

रजिस्ट्री के बाद हुआ था झगड़ा

थाना ट्रांस यमुना पुलिस की जांच में सामने आया कि बदर ने बेटे की हरकत से परेशान होकर ही वसीयत की थी। उन्होंने एक जनवरी को मकान के आधे हिस्से का सौदा किया था। 14 फरवरी को रजिस्ट्री की थी। इसके बाद ही अरशद ने झगड़ा शुरू कर दिया था। पिता से विवाद किया था। इस पर ही उन्होंने 24 फरवरी को वसीयत की थी। इसमें मृत्यु के बाद मकान पर बेटियों का हक दर्शा दिया था।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *