{“_id”:”6790047623cd963d0502ed14″,”slug”:”lucknow-municipal-corporation-will-make-user-charges-completely-cashless-lucknow-news-c-13-knp1002-1044976-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: यूजर चार्ज को पूरी तरह कैशलेस करेगा नगर निगम लखनऊ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


लखनऊ। डाेर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के एवज में वसूल किए जाने वाले यूजर चार्ज को जमा करने की व्यवस्था नगर निगम पूरी तरह से कैशलेस करेगा। जोन पांच से इसकी शुरुआत हो गई है। नगर निगम के अफसरों ने दावा किया है कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में करीब एक करोड़ रुपये यूजर चार्ज अधिक जमा हुआ है। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले छह महीनों में सभी आठों जोन में यूजर चार्ज कैशलेस हो जाएगा। लोग पेटीएम, क्यूआर कोड से यूजर चार्ज जमा कर सकेंगे। जोन पांच से शुरुआत हो गई है। यूजर चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके बाद भी चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 14 करोड़ रुपये यूजर चार्ज जमा हुआ है। बीते वित्तीय वर्ष में 13 करोड़ रुपये जमा हुए थे।