यूपी की राजधानी लखनऊ में देर रात होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप प्रॉपर्टी डीलर और उसकी महिला मित्र पर लगा है। होटल के बाहर हुए विवाद और महिला से अभद्रता के बाद प्रॉपर्टी डीलर आकाश ने होटल कर्मी दिवाकर यादव की हत्या की। बताया जा रहा है कि महिला मित्र पहले से ही होटल में ठहरी हुई थी। आरोपी महिला पुष्पा गौतम इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारी सुल्तानपुर जयसिंहपुर बिलारी निवासी दिवाकर यादव (20) की सोमवार देर रात होटल के बाहर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप चिनहट कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र चिनहट विकासखंड निवासी पुष्पा गौतम पर लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
2 of 9
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महिला मित्र के उकसाने पर भड़का था आकाश
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी आकाश और पुष्पा ने बताया कि होटल कर्मचारी दिवाकर ने न सिर्फ आकाश से झगड़ा किया था, बल्कि पुष्पा के साथ अभद्रता भी की थी। होटल से निकलकर जब दोनों बाइक से जा रहे थे, तब रास्ते में पुष्पा ने अभद्रता किए जाने के बारे में आकाश को बताया।
पुष्पा की बात सुनकर आकाश भड़क उठा और बाइक वापस मोड़कर होटल पहुंचा और दिवाकर को गाली देने लगा। दिवाकर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
4 of 9
चिनहट इलाके में होटल कर्मी दिवाकर की हत्या के बाद जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बहन की शादी के लिए होटल में शुरू की थी नौकरी
लखनऊ के चिनहट के होटल ईशान इन में काम करने वाले दिवाकर यादव (20) ने डेढ़ माह पहले ही होटल में नौकरी शुरू की थी। उसके ममेरे भाई उदय सेन होटल में पार्टनर हैं। उदय सेन ने ही दिवाकर को नौकरी दिलाई थी। दोनों लोग होटल के पास ही कमरा किराये पर लेकर रहते थे।
5 of 9
चिनहट इलाके में होटल कर्मी दिवाकर की हत्या के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दिवाकर के परिवार में पिता सतीश यादव, मां गीता और तीन बहनें और छोटा भाई प्रभाकर हैं। दिवाकर की बड़ी बहन प्रिया की नवंबर माह में शादी होनी है। पिता किसानी करते हैं। दिवाकर भी बहन की शादी के लिए रुपये जमा कर रहा था।