रायबरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के तत्वाधान में प्रतापगढ़ में आयोजित अंडर-16 की अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अमेठी को हराकर रायबरेली टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। रायबरेली जोन की इस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़, रायबरेली और अमेठी की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

बुधवार को रायबरेली और अमेठी की टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें रायबरेली ने अमेठी को 50 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली टीम ने मुकेश कुमार व आदित्य सिंह के बेहतरीन बैटिंग की मदद से निर्धारित 45 ओवर में 230 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी अमेठी टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर महज 180 रन बना सकी। यूपीसीए के मो. फहीम ने बताया कि प्रतियोगिता में यूपी टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है, जिसके लिए यूपीसीए ने अलीगढ़ के पूर्व रणजी खिलाड़ी असलम अली को चयनकर्ता नियुक्त किया है। अंपायरिंग कानपुर के एके भानु, कानपुर के तरुण कपूर, स्कोरिंग लखनऊ के उमेश कुमार ने की।

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शारदा सिंह क्रिकेट अकेडमी की ओर से रायबरेली टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 6 जून से 15 जून तक होगा। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। अकेडमी डायरेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि टीमों के गठन की प्रक्रिया चल रही है। खिलाडिय़ों का ट्रायल कराया जा चुका है। चयनित खिलाडिय़ों की घोषणा 28 मई को होगी, फिर टीमें बना दी जाएंगी। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज